सूरत : राजस्थान के व्यापारियों ने विवर से की 17.13 लाख की धोखाधड़ी
विवर ने राजस्थान के चार व्यापारियों समेत पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी
आंजना फार्म के नारायण इंडस्ट्रियल के विवर से राजस्थान के 4 व्यापारियों ने 17.13 लाख रुपए का माल खरीदने के बाद भुगतान नहीं कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।
सलाबतपुरा पुलिस के अनुसार उधना मगदल्ला रोड जेपी पार्क में रहने वाले राकेश वल्लभराम काचीवाला का अंजना फार्म नारायण इंडस्ट्रियल एस्टेट में कारखाना है। राकेश भाई के पास से फरवरी 2021 में मनीष धीया ( आध्या क्रिएशन के प्रोपराइटर दुकान नंबर 9-10 गांधीपीठ लालपपूरा जयपुर , निवासी श्याम कुंज को विश्वा नगर न्यू सांधानेर रोड जयपुर, राजस्थान), पल्लवी लालवानी ( पल्लवी गारमेंट्स के प्रोपराइटर, सिंधी कॉलोनी राजापार्क जवाहर नगर जयपुर, राजस्थान), लती कटियार ( श्री भगत टैक्स के प्रोपराइटर श्याम मार्केट जयपुर राजस्थान ) और सुनील शर्मा ( दलाल, निवासी श्याम कुंज विश्व नगर जयपुर राजस्थान) ने कुल 17,13,021 लाख रुपए का कपड़ा का माल ऑर्डर दिया था।
राकेश भाई ने भगीरथ ट्रांसपोर्ट के जरिए माल भेजा था और आरोपियों ने माल हासिल कर लिया था। इस दौरान तय समय अवधि में आरोपियों ने पेमेंट का भुगतान नही किया तो राकेश भाई ने रुपयों की मांग की थी तब झूठे वादे करके समय बिताया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फोन उठाना बंद कर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने राकेश भाई की शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।