
सूरत : व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मेक इन इंडिया का लिया संकल्प
फोस्टा ने सामाजिक, स्वास्थ्य एवं जनहित के सेवा प्रकल्प आयोजित किए
सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एन्ड टेक्सटाइल एसोसिएशन ( फोस्टा) द्वारा आय लव इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री के “वोकल फोर लोकल” और “ मेक इन इंडिया” के संकल्प को साकार करने हेतु सभी व्यापारियों को प्रेरित किया। साथ ही उनकी उपस्थिति में सूरत के सभी 240 कपड़ा मार्केटों के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा एक साथ झूम मीटिंग और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जुड़कर अपने हाथो में भारतीय ब्रांड की घडी पहनकर “मेक इन इंडिया” के संकल्प को साकार करने का संकल्प लिया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं और भारतीय उत्पादों के अधिकतम उपयोग का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत द्वारा “साइबर अपराध सुचना पुस्तिका” का विमोचन किया गया। जिसमें साइबर से किस तरह बचा जा सके उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओ के सहयोग से विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य एवं जनहित के सेवा प्रकल्प आयोजित किए गए। फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्रहित में सेवा एवं स्वदेशी संकल्प का अद्वितीय संगम रहा।
सामाजिक, स्वास्थ्य एवं जनहित के सेवा प्रकल्प आयोजित किए गए
– तेरापंथ युवक परिषद् के सहयोग से 9 कपड़ा मार्केटों में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हुए, जिनमें 205 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया।
– मारवाड़ी युवा मंच एवं रोटरी क्लब के सहयोग से कैंसर डिटेक्शन वेन द्वारा ब्रेस्ट कैंसर, मेमोग्राफी और अन्य जांचें निशुल्क की गईं। साथ ही नाक, कान, गला एवं आँखों की जांच का शिविर भी लगाया गया।
– सेवा हॉस्पिटल द्वारा ब्लड चेकअप, बीपी, शुगर, ब्लड ग्रुप, BMI जैसी जांचें निःशुल्क की गईं। जिसका 140 लोगो ने लाभ लिया।
– इ-श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड हेल्पडेस्क लगाकर सैकड़ों लोगों को जागरूक किया गया एवं कार्ड उपलब्ध कराए गए।
– नानावटी मेक्स हॉस्पिटल, मुंबई की टीम द्वारा हेपेटाइटिस B और C सहित फैटी लीवर की निशुल्क जांचें की गईं।