सूरत : दीपावली की छुट्टियों में व्यापारी इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा महंगा
फोस्टा और पुलिस प्रशासन के बीच कपड़ा बाजार की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक
सूरत कपड़ा बाजार में पुख्ता सुरक्षा को लेकर आज बुधवार को पुलिस प्रशासन और फोस्टा के बीच फोस्टा कार्यालय में अहम बैठक हुई। जिसमें दीपावली की छुट्टियों में विशेष तौर पर किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को मार्गदर्शन किया।
एसीपी चिराग पटेल कहा कि दीपावली की छुट्टियों के दौरान व्यापारियों को दुकान एवं मार्केट की सुरक्षा का विशेषरूप से ध्यान देना चाहिए। मार्केट के मैनेजर, सिक्युरिटी इंचार्ज के नम्बर अपने पास रखने चाहिए।
डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया की मार्केट एवं दुकान के सीसीटीवी केमेरा चालू रहे इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उसका एक्सेस अपने मोबाईल में आवश्य ले। किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोशा न करे।
स्पेश्यल कमिश्नर वबांग जमीर ने व्यापारियों को सलाह देते हुए कहा कि आप सभी को दीपावली की छुट्टियों में विशेष तौर पर सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
दुकान किराये से देने से पहले सावधानी बरतें
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि वर्तमान समय में काफी सावधानी पूर्वक हमें व्यापार करना चाहिए। किसी भी किरायेदार को दुकान किराये पर देने से पहले पूर्व में व्यापार कर रहे मार्केट एसोसिएशन की एनओसी लेना, 2 रेफरेंस के बारे फिजिकल वेरिफिकेशन करना चाहिए। साथ ही उनके आधारकार्ड और वेराबिल की डिटेल्स लेना आवश्यक है। बिना वेरिफिकेशन के दुकान की चाबी नही देनी चाहिए।
मीटिंग में इनकी रही मौजूदगी
आज मीटिंग में सूरत शहर स्पेश्यल कमिशनर सेक्टर-1 वबांग जमीर, डीसीपी ज़ोन २ भागीरथ गढ़वी, एसीपी चिराग पटेल, सलाबतपुरा पीआई केडी जाडेजा, पीआई एस.ए.शाह के साथ फोस्टा के पदाधिकारी, समाज के अग्रणी, रिंगरोड कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष, सचिव एवं मैनेजर उपस्थित रहे।