सूरत

सूरत : ट्रांसपोर्ट एसो. तथा मजदूर यूनियन की हुंकार, 65 किलो से अधिक वजनी पार्सल नहीं करेंगे स्वीकार

पार्सल का अधिकतम वजन 65 किलोग्राम तय किया गया था जिसका पालन नहीं हो रहा हैं

सोमवार को सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के तत्वधान में ट्रांसपोर्टरों व सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। इस बैठक में कपड़ा बाज़ार के अत्यधिक वजनी पार्सल के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टरों ने एक स्वर में अधिकतम 65 किलोग्राम वजन सीमा का पालन करने और करवाने पर सहमति बनाई तथा ट्रांसपोर्टरों द्वारा 65 किलोग्राम से अधिक वजनी पार्सलों की बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया गया।

अत्यधिक वजनी व बड़े आकार के पार्सलों की लोडिंग अनलोडिंग में  समस्या : युवराज देसले

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देशले ने बताया की अत्यधिक वजनी व बड़े आकार के पार्सलों की लोडिंग अनलोडिंग में बहुत समस्या आ रही हैं और ट्रांसपोर्टरों को इसके कारण काफी आर्थिक नुकसान हो रहा हैं अतः पार्सल के वजन और आकार सीमा का पालन करना अत्यंत आवश्यक हैं।

मजदूरों से अत्यधिक वजनी पार्सल उठवाना अत्यंत अमानवीय तथा गंभीर गैरकानूनी कृत : शान खान

मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया की मजदूरों से अत्यधिक वजनी पार्सल उठवाना अत्यंत अमानवीय तथा गंभीर गैरकानूनी कृत हैं इसे किसी भी सूरत में स्वीकार व सहन नहीं कर सकते। यदि अधिकतम 65 किलो वजन सीमा का पालन नहीं होगा तो हमें आंदोलन, हड़ताल तथा कानूनी कार्यवाही का मार्ग अपनाने के लिए विवश होना पड़ेगा।

 ट्रांसपोर्टर तथा मजदूर यूनियन के अग्रणी उपस्थित रहे

बैठक में बनारसीलाल अग्रवाल, देव प्रकाश पांडे, नेहल बुध्ददेव, आर.के सिंह, बबलू सिंह, नीरज सिंह, दीपचंद पांडे, दीपक तिवारी, प्रवेश मेहता, लवली गांधी, सुनील गांधी, प्रवीण जैन, गुरमीत, राहुल अरोरा, खत्री, सुरेश अग्रवाल,नरेंद्र भद्रा, राहुल पांडे, अंकित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर तथा मजदूर यूनियन के अग्रणी उपस्थित रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button