
सूरत : कपड़ा कारोबारी के साथ 19.23 लाख की ठगी के मामले में दो जन गिरफ्तार
सलाबतपुरा थाने में दस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रिंग रोड स्थित रीजन्ट मार्केट के कपड़ा कारोबारी से 19.23 लाख रुपयों का माल खरीदी करने के बाद पेमेंट नहीं चुकाकर दस जनों ने ठगी की थी। इस मामले में सलाबतपुरा पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य को तलाश रही है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्टाफ के पुलिस कर्मियों को मिली सूचना के आधार पर दो ठगो को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने नाम लिंबायत की मंगला पार्क सोसायटी निवासी कपड़ा व्यापारी इम्तियाज अहमद अब्दुल राशिद अंसारी तथा गोडादरा की भावनापार्क सोसायटी निवासी कपड़ा दलाल रामचंद्र शिवकरण चौधरी बताया।
भटार रोड आशीर्वाद पैलेस निवासी कपड़ा कारोबारी सुनील जैन के साथ उपरोक्त आरोपियों ने चिराग छाबरा, प्रकाश पांडे,गौतम वघासिया, आबिद खान,मुकेश भार्गव,जिग्ना जिलाका, बनवारी लाल सैनी सहित के ठगोने के साथ मिलकर समय पर पेमेंट देने का वायदा कर 19.23 लाख रुपयों माल उधार लिया लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। पैमेंट मांगने पर गाली गलोच कर धमकी दी और उनकस फोन उठाना बंद कर दिया। व्यापारी ने सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अन्य व्यापारियों को खोज रही है।