गुजरातसूरत

सूरत : नौकरी न मिलने पर 22 वर्षीय युवक ने उत्रान ब्रिज से तापी नदी में लगाई छलांग

दमकल की सतर्कता से बची युवक की जान

सूरत दमकल विभाग का सराहनीय कार्य एक बार फिर सामने आया है। दमकल विभाग की टीम ने मोटा वराछा उत्रान पुल से रात 1 बजे तापी नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की जान बचाई है। घटना की जानकारी होने पर दमकल की टीम चंद मिनट में ही मौके पर पहुंच गई और दो दमकलकर्मियों ने नदी में उतरकर रिंग और रस्सी फेंककर युवक को बचाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे उचित नौकरी नहीं मिली।

दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फायर कंट्रोल रूम को रात एक बजे फोन आया कि मोटा वराछा उत्रान ब्रिज से एक युवक तापी नदी में कूद गया है। लिहाजा, सतर्कता दिखाते हुए दमकल अधिकारी राहुल बालासर सहित एक टीम मौके पर पहुंची और तुरंत एक रिंग बोया और रस्सी फेंकी, साथ ही एक मार्शल लीडर नदी में उतरे और युवक को बचाया।

अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक युवक के तापी नदी में कूदने की सूचना मिलने के बाद उन्हें घटना की गंभीरता का अहसास हुआ और वे मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर 108 की टीम को भी घटना की जानकारी दी गई। और युवक को आधी रात में रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई जा सकी।

युवक से पूछताछ करने पर उसका नाम 22 वर्षीय जेनी परमार बताया और उसने कहा कि वह ठीक से नौकरी नहीं मिलने से डिप्रेशन में आ गया था और इसी वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया था। फिलहाल इस युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि अग्निशमन विभाग का इस तरह का सराहनीय कार्य जहां अक्सर देखने को मिलता है, वहीं एक बार फिर दमकल विभाग की सतर्कता से एक युवक की जान बच गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button