सूरत : वार्षिक सभा में 60 साल पुरानी संस्था आढ़तिया एसोसिएशन में दिखी एकता
300 से अधिक आढ़तियों ने दूसरी वार्षिक सभा मौजूद रहकर दिखाया विश्वास
सूरत के सिटी लाइट बृन्दावन हॉल महाराजा अग्रसेन भवन में रविवार 28 जुलाई को आढ़तिया एसोसिएशन (AKAS ) की दूसरी वार्षिक सभा का आयोजन हुआ। आढ़तिया एसोसिएशन पिछले 60 वर्षो से सूरत की जानी मानी सबसे पुरानी व्यापारिक संस्था के रूप में काम कर रही हैं। साल पहले ही AKAS के नाम से वर्जन किया गया।
संस्था के पास आज 400 से अधिक मेंबर
आज आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन की वार्षिक जनरल मीटिंग में कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल के भाषण के द्वारा किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की संस्था का एक साल के अंतर्गत का कार्यकाल में बहुत सारे कार्यों को ऊंचाई तक पहुंचाया। संस्था के पास आज 400 से अधिक मेंबर में हैं जो देश भर की सभी कपड़ा मंडी से जुड़े हुए है।
ऑडिट रिपोर्ट सर्व सम्मति से पास
उसके साथ ही महामंत्री ने पिछली कार्यकाल की व्यवस्थित जानकारी दी और कोषाध्यक्ष ने ऑडिट रिपोर्ट पेश की जो सर्व सम्मति से पास हुई। बजरंग अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन हुआ।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि रामलीला सोसायटी के बाबू लाल मित्तल व जगत विजय तुलसीयान, पूर्व संस्थापक अमरनाथ डोरा, साकेत के संस्थापक सांवरमल प्रसाद बुधिया, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के नरेंद्र साबू, अजय अग्रवाल और कॉर्पोरेटर रश्मि साबू और सुमन गडिया, राजेश अग्रवाल, सेवा फाउंडेशन के अशोक गोयल, एसजीटीटीए के सुनिल अग्रवाल, विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद, अनिल अग्रवाल और अग्रवाल विद्या विहार स्कूल से सुभाष बंसल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के युवराज देशले, राजकुमार सिंह ,बाहुबली सिल्क से लाल चंद जैन और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।