
सूरत : मनीषा हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन
त्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी जोरदार आवाज उठाई
हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले स्कूल टीचर मनीषा हत्याकांड के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। सूरत शहर में मंगलवार को सर्व समाज, वेसू वेलफेयर एसोसिएशन एवं बैरागी स्वामी समाज संगठन एवं सभी सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भारी संख्या में संगठनों के विभिन्न समाज के पदाधिकारी कलक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान हाथों में पंपलेट लेकर मनीषा को न्याय दो की मांग की। इस दौरान लोगों ने बेटी की हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए भी जोरदार आवाज उठाई वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया।
दरअसल प्लेस्कूल की शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। इस मौत से भारी आक्रोश फैल गया।