सूरत

सूरत : अठवा और रांदेर जोन में 1 अप्रैल को जलापूर्ति बाधित

रांदेर वाटर वर्क्स में पाइपलाइन शिफ्ट करने के काम चलते नहीं मिलेगा पानी

सूरत शहर के रांदेर वाटर वर्क्स में पाइलपाइन शिफ्ट करने के कार्य के कारण 1 अप्रैल को अठवा और रांदेर जोन में जलापूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, 2 अप्रैल को भी पानी कम प्रेशर से या नहीं मिलने की आशंका मनपा ने जताई है।

हाइड्रोलिक विभाग के मुताबिक रांदेर वाटर वर्क्स में अवरोधक 1420 मिमी व्यास की ट्रीटेड वाटर लाइन शिफ्ट करने व बेकवोश की 600 मिमी व्यास की पाइपलाइन बदलने का कार्य 1 अप्रैल को किया जाना है। इसके लिए उस दिन रांदेर वाटर वर्क्स के दोनों वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। जिससे रांदेर जल वितरण केन्द्र से 1 अप्रैल सुबह 9 बजे से 2 अप्रैल सुबह 9 बजे तक अठवा और रांदेर जोन में होने वाली जलापूर्ति नहीं हो सकेंगी।

 इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

अठवा जोन –

सिटीलाइट रोड, पीपलोद गांव, उमरा गांव, वीएनएसजीयू, एसवीएनआईटी कैम्पस और आसपास की सोसायटियां

रांदेर जोन –

एलपी सवाणी रोड के दोनों तरफ के क्षेत्र, गोराट रोड़, पालनपुर पाटिया. परशुराम गार्डन के पास का क्षेत्र, रांदेर गांव, पालनपुर गांव, रॉयल प्लेटेनियम से गणेशकृपा सोसायटी पालनपुर केनाल रोड़, जहांगीरपुरा, जहांगीराबाद, उगत केनाल रोड़, गौरव पथ रोड़, कबूतर सर्कल से पाल पाटिया-राजहंस कैम्पल क्षेत्र, मोनार्क से पाल हवेली, पाल क्षेत्र, इस्कॉन मंदिर रोड़, पाल गांव, मोरा भागल, रामनगर, भेंसाण,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button