सूरत महानगरपालिका की ओर से कतारगाम जोन अंर्तगत अमरोली रजवाड़ी जपालूर्ति केंद्र की पाइपलाइन में लीकेज रिपेयर करने और टंकी की सफाई करने को लेकर 26 सितंबर को अमरोली और कोसाड़ क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। 27 सितंबर को भी लो प्रेशर से पानी मिलेगा। 28 सितंबर से जलापूर्ति बहाल होगी।
मनपा के हाइड्रोलिक विभाग के मुताबिक, अमरोली स्थित रजवाड़ी जलापूर्ति केंद्र की 800 मिमी व्यास की पाइपलाइन में लीकेज है, जिसे 26 सितंबर को रिपेयर किया जाना है। इसके अलावा 45 एमएलडी क्षमता की अंडरग्राउंड टंकी की सफाई भी उसी दिन करने का निर्णय किया गया है। जिससे इस दिन अमरोली और कोसाड़ क्षेत्र में 24 घंटे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। वहीं, 27 सितंबर को कम प्रेशर से पानी मिलने की संभावना है।
इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगा पानी
अमरोली – सायन मेन रोड के आसपास का इलाका, श्रृष्टि सोसायटी विभाग – 1,2,3 और आसपास की सोसायटी, कोसाड़ गांव और आसपास का इलाका, जूना कोसाड़ रोड, नया कोसाड़, क्रॉस रोड, सत्ताधार चौराहा के पास के क्षेत्र।