सूरत को तीन शहरों के लिए फ्लाइटों की मिलेगी सौगात
कोरोना का कहर थमने के बाद अब कारोबार पटरी पर आ रहा है। ऐसे में कोरोनाकाल में थमसा गया सूरत एयरपोर्ट पर फिर बहार आ गई है। एक के बाद एक नई फ्लाइटों को शुरू किए जाने से कारोबार को गति मिलेगी। 23 जुलाई से हैदराबाद, बेंगलुरु, गोवा से फ्लाइट शुरू होगी। गौरतलब है कि स्पाइसजेट ने 16 और 17 जुलाई को सूरत से पांच शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। अब इंडिगो एयरलाइंस द्वारा घोषित नए शेड्यूल में हैदराबाद-सूरत-हैदराबाद दैनिक उड़ान, बैंगलोर-सूरत-गोवा और गोवा-सूरत-बैंगलोर उड़ानें सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी। इन फ्लाइट्स की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। हवाई यात्रियों के लिए स्पाइसजेट 16 और 17 जुलाई से जबलपुर, हैदराबाद, पटना, जयपुर और पुणे के लिए उड़ानें शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही सूरत एयरपोर्ट से जुलाई माह में आठ फ्लाइट शुरू होगी। फिलहाल में सूरत एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट उड़ान भर रही है और सूरत 9 फ्लाइट आ रही हैं।