
सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मेमू ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला संतुलन खो बैठी और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला को आरपीएफ ने रेस्क्यू किया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ते यात्रियों के लिए यह घटना लाल बत्ती की तरह है। कई बार ट्रेन में चढ़ने और ट्रेन में सीट लेने के लिए लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। सूरत के रेलवे स्टेशन पर यह घटना सामने आई है।
सूरत रेलवे-स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात 7वीं वाहिनी/रेलवे सुरक्षा विशेष बल के आरक्षक अरविंद कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में गिरने पर महिला यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया ।#ऑपरेशन_जीवनरक्षा pic.twitter.com/13dTU5IqUU
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) April 18, 2023
जानकारी के अनुसार मेमू ट्रेन बुधवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर अपने समय पर पहुंची और फिर ट्रेन रवाना हुई। जब ट्रेन छूट रही थी तो दो महिलाएं ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ीं। इस दौरान एक महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया। एक महिला यात्री ने ट्रेन के दरवाजे के एगल को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाई और अपना संतुलन खो देने के कारण ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिर गई।
वहां मौजूद आरपीएफ जवान अरविंद कुमार ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और उसे बाहर खींच लिया। आरपीएफ जवान की समय रहते कार्रवाई से महिला यात्री की जान बच गई। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
गौरतलब है कि वर्तमान में गर्मी की छुट्टी चल रही है और स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ होने पर कई बार लोग चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में जब लोग इतनी जल्दी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें तो यह भी जरूरी हो गया है।