सूरत

सूरत : आप नकली घी तो नहीं खा रहे है ना ? पकड़ी गई नकली घी की फैक्ट़्री

सोयाबीन के तेल में हल्दी और केमिकल मिलाकर नकली घी बनाया जाता था

सूरत शहर में अखाद्य पनीर पकड़े जाने के बाद अब रांदेर इलाके में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। रांदेर पुलिस ने रांदेर के गोगा चौक स्थित सोसायटी में मिलावटी घी की फैक्ट़्री चलने की सूचना पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने सारोली के रहने वाले एक व्यक्ति को 29,000 रुपये का कीमती सामान जब्त के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सूरत के पांडेसरा इलाके में गतरोज भारी मात्रा में नकली पनीर पकड़े जाने के बाद आज सुबह नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। शहर में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। रांदेर में गोगा चौक के पास साईनाथ सोसायटी में वाघु रबारी के घर में राकेश हरगोवन पटेल नाम का शख्स मिलावटी घी की फैक्ट़्री चला रहा था। जिसके बारे में रांदेर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने घटना स्थल पर छापा मारा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bharat mirror (@bharatmirror)

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान राजेश पटेल घर में हल्दी और आटे में रिफाइंड सोयाबीन तेल मिलाकर नकली घी बना रहा था। जिस पर ब्रांडेड घी का लेबल लगाकर बाजार में बेचा जाता था। फिलहाल आरोपियों के पास से 225 किलो संदिग्ध घी जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button