सूरत : यूथ नेशन ने ड्रग्स एडिक्ट युवाओं की जिंदगी सवारी
शहर में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमेशा चलाता है अभियान
सूरत। समाज के युवाओं को ड्रग्स के चुंगल से बचाने के लिए पिछले दस सालों से यूथ नेशन संस्था कार्यरत है। यूथ नेशन की पहल से आज कई युवाओं ड्रग्स के चुंगल बाहर आकर समाज की मुख्य धारा में शामिल हुए है। और अभी भी कई युवाओं इससे बाहर आने की कोशिश कर रहे है। वलर्ड ड्रग्स डे पर ऐसे युवाओं समाज समक्ष लाकर युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
यूथ नेशन के फाउंडर विकास दोशी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था साकार करने के पीछे की कहानी बतायी। उन्होंने कहा कि उनके दोस्त भी ड्रग्स के अधीन हो चुके थे और उन्हें ड्रग्स की चुंगल से बाहर निकालने में जिस मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इसमें से ही यूथ नेशन अस्तित्व में आयी। और पिछले दस सालों से लोग और खास कर युवाओं को ड्रग्स के नशे से दूर रहने के लिए प्रयासरत है। संस्था रैली, कार्निवल समेत जागरूकता कार्यक्रम करती रहती है।
यूथ नेशन ने अभी तक ड्रग्स एडिक्ट 101 युवाओं का इलाज कर उन्हें ड्रग्स चुंगल से बाहर निकाला है। शहर में अभी भी कई युवाओं ड्रग्स एडिक्ट है लेकिन वे खुलकर सामने नहीं आते है। इसमें लड़कियां भी शामिल है। ड्रग्स एडिक्ट युवाओं ने ड्रग्स के कारण उनकी जिंदगी कैसे बर्वाद हुई और फिर से कैसे इस रास्ते से लौटे इसकी आपबीती बयां की।