विदेश में भी भारत के युवा अपने देश का नाम रोशन कर रहे है। अमेरिका के लॉसएन्जलस में पिछले बीस सालों से स्थाई हुए योगी पटेल चुनाव लड़ेंगे। वे अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के तौरपर दावेदारी कर रहे है। यह सूरत समेत देश के लिए गौरन्वित करनेवाली बात है।
पिछले पांच सालों से रिपब्लिकन पार्टी में कार्यरत
योगी पटेल मूल सूरत के निवासी है और पिछले बीस सालों से अमेरिका के लॉसएन्जलस में स्थाई हुए है। वे कई समय से सामाजिक सेवा से भी जुड़े है। उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई विदेश में रहकर ही की है। रियल एस्टेट से लेकर होटल एन्ड मोटेल इंडस्ट्रीज में अपने नाम का डंका बजाया है। उन्हें आर्टेसिया में से काउंसिलमेन के तौरपर उम्मीदवार बनाया गया है। वे पिछले पांच सालों से रिपब्लिकन पार्टी में कार्यरत है।
कई अवार्ड से नवाजा गया
आजादी के 75 वां वर्ष पर ऑरेंज काउंटी के सेनेटर किम यांग ने उन्हें सम्मानित किया था। साउथ इंडियन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड, सेरीटोज कॉलेज फाउंडेशन में 3 मिलियन डॉलर का डोनेशन इकट्ठा करने को लेकर सम्मानित किया गया था। उन्हें अभी तक सात अवार्ड मिल चुके है।