सुरतधाम बना खाटूधाम : लाखों भक्तों ने किये बाबा के दर्शन
श्री श्याम फाल्गुन मेला का हुआ समापन
सूरत । श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में फाल्गुन माह के उपलक्ष में आयोजित फाल्गुन महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ | श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा फाल्गुन महोत्सव में भजन संध्या समेत अनेकों कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। पुरे फाल्गुन महोत्सव के दौरान श्याम मंदिर सुरतधाम का नज़ारा राजस्थान स्थित खाटूधाम का सामान दिखाई दे रहा था मानो जैसे सुरतधाम ही खाटूधाम बन गया। इस दौरान लाखों भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किये एवं हज़ारों भक्तों ने निशान अर्पण किये।
महोत्सव के अंतिम दिन भी भक्तों ने बाबा को निशान अर्पण किये। सुबह आठ बजे से भक्तों द्वारा नव-विवाहित जोड़ों की जात एवं धोक एवं छोटे बच्चों के जडूले उतरे गए। शाम छः बजे से मंदिर प्रांगण में शेखावाटी के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा चंग धमाल पर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान “बाबा श्याम के दरबार में खेला होली…” सहित अनेकों धमाल की प्रस्तुति दी गयी।
फाल्गुन महोत्सव के दौरान मंदिर को भव्य सजाया गया एवं बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार किया गया। सभी भक्तों को ट्रस्ट द्वारा महाप्रसाद एवं छप्पन भोग का वितरण किया गया। श्याम मंदिर पर आयोजित फाल्गुन मेले में सूरत ही नहीं अपितु सूरत के आस-पास के भक्त भी बाबा के दर्शन करने के लिए सुरतधाम आये। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहें।