
धर्म- समाज
सूरत के युवा उद्यमी दिनेश पांडे ने गृह मंत्री को भेंट की डिजिटल हनुमान चालीसा
सूरत, सूरत के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई डी टी ट्रेंज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर दिनेश पांडे ने पिछले दिनों देश के गृह मंत्री अमित शाह से औपचारिक मुलाकात कर डिजिटल हनुमान चालीसा भेंट की। यह हनुमान चालीसा 21वीं सदी की आधुनिक तकनीकी युक्त है। अयोध्या में बन रहे राघवेंद्र सरकार के मंदिर निर्माण में गृह मंत्री की भूमिका हनुमान जैसी ही है। गृह मंत्री के निज आवास पर मुलाकात के दौरान दिनेश पांडे ने राम मंदिर ट्रस्ट के महंत श्री नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य के बारे में भी चर्चा की। स्वेच्छा मुलाकात के दरमियान सूरत कामरेज विधायक बीडी झालावाड़िया या भी मौजूद रहे।