तेयुप सूरत की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
सूरत। शहर के तेरापंथ भवन सिटीलाइट में बहुश्रुत परिषद सदस्य एवं ज्ञानशाला के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनिश्री उदितकुमार एवं TPF के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री डॉ. रजनीशकुमार के सानिध्य में तेरापंथ युवक परिषद, सूरत की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ।
इस अवसर पर मुनिश्री डॉ.रजनीशकुमार जी ने कहा कि संगठन में शक्ति है, शक्ति के माध्यम से धर्म संघ सेवा में युवा शक्ति आगे बढ़ने का लक्ष्य बनाए।
मुनिश्री उदितकुमार ने कहा कि युवाशक्ति का धर्म संघ की सेवा में अतुलनीय योगदान है, नाम और यश से ऊपर उठकर कार्यकर्ता काम पर ध्यान देकर धर्म संघ की खूब सेवा करे।
नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण के साथ जैन संस्कार विधि से नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिनंदन गादिया एवं मंत्री सौरभ पटावरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया।
अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अमित सेठिया एवं निवर्तमान अध्यक्ष श्री सचिन चंडालिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अभिनंदन गादिया को शपथ ग्रहण करवाई।शपथ विधि के बाद अध्यक्ष अभिनंदन गादिया ने अपनी नवनियुक्त टीम की घोषणा की और संकल्प करवाया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि – हमारे सामने बहुत बड़ा दायित्व है और तेरापंथ युवक परिषद के लिए विशेष कार्य है कि आचार्य श्री का चातुर्मास है। युवाशक्ति को चातुर्मास काल में समय का पूर्ण नियोजन करना है, अपना पूरा श्रम लगाना है।
इस कार्यक्रम में आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति अध्यक्ष संजय सुराणा एवं टीम, सूरत सभा अध्यक्ष मुकेश बैद एवं टीम, अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री अमित सेठिया, शाखा प्रभारी कुलदीप कोठारी, जेटीएन से पवन फुलफगर एवं अभातेयुप सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
अच्छी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति रही। मंत्री सौरभ पटावरी ने मंच का कुशल संचालन किया।