गोगुन्दा के जुजारपुरा गांव नमो विचार मंच उदयपुर द्वारा स्वेटर वितरण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) संभाग में बढ़ती ठिठुरन से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। इन दिनो प्रवर्तीय इलाको में हिमपात से सर्दी बढ़ी है। सामाजिक संस्थाए स्वेटर वितरण कर स्कूली छात्र छात्राओं को मदद कर रही है। सुहानी सर्दी आंदोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष 20 हजार जरूरतमंद लड़कियों को स्वेटर वितरण किया जा रहा है।
जिसके तहत आज गोगुन्दा ब्लॉक के जुंजारपुरा गांव में राजकीय उच्च प्रात्मिक विद्यालय की 33 छात्रो को स्वेटर वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुन्दर गमेती ओर झाड़ोली सरपंच पदमाराम गमेती रहे और विद्यालय की शिक्षक ज्योति द्वारा नमो विचार मंच प्रदेशाअध्यक्ष प्रवीण रतलिया का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज प्रजापत ओर अनिता सेन ने भी अपनी भागीदारी निभाई ओर नमो विचार मंच का आभार प्रकट किया।