शिक्षा-रोजगार

टी एम पटेल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एआई की मदद से चैटबॉट विकसित किया

कोडिंग स्किल को एडवांस बनाने के लिए मिला मजबूत प्रोत्साहन

डिजिटल युग में तकनीक की तेज़ी से हो रही प्रगति को देखते हुए छात्रों में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देना अत्यंत महत्वपूर्ण बन गया है। इसी उद्देश्य से सूरत की प्रतिष्ठित टी एम पटेल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को एआई और कोडिंग जैसे आधुनिक क्षेत्रों में सीखने, प्रयोग करने और नवाचार का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

स्कूल के कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने पायथन आधारित कोडिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए एक प्रायोगिक और प्रभावी चैटबॉट तैयार किया है। पायथन प्रोग्रामिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को एकीकृत कर छात्रों ने इस चैटबॉट को उन्नत रूप प्रदान किया। यह पूरा प्रोजेक्ट स्कूल की अत्याधुनिक और सुसज्जित कंप्यूटर लैब में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

चैटबॉट निर्माण की इस प्रक्रिया ने छात्रों में समस्या समाधान क्षमता, तार्किक सोच, टीम वर्क और रचनात्मकता जैसे महत्वपूर्ण कौशलों को और अधिक सशक्त बनाया। शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा प्रायोगिक शिक्षण पद्धति ने विद्यार्थियों में टेक्नोलॉजी के प्रति आत्मविश्वास और उत्साह दोनों बढ़ाया है।

“भविष्य की तकनीक को आकार देने के लिए छात्रों को तैयार करना हमारा सतत लक्ष्य है,” — के. मैक्सवेल मनोहर, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल, टी एम पटेल इंटरनेशनल स्कूल

स्कूल की उन्नत सुविधाएं और दक्ष शिक्षकों की टीम प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान देकर उन्हें तकनीकी कौशलों के साथ-साथ सामाजिक और मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करती है।

शिक्षा से लेकर सहपाठ्य गतिविधियों के हर क्षेत्र में छात्र एक कदम आगे रहें और तनाव-मुक्त वातावरण में अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ विकास कर सकें—यही उद्देश्य लेकर स्कूल निरंतर आगे बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button