जुलाई 22 के 3 बी रिटर्न फाइल के पहले ध्यान दे करदाता
टैक्स कंसलटेंट नारायण शर्मा ने बताया कि सरकार ने 13 जुलाई 22 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे आरसीएम के लिए नया अपडेट लाया गया था जो 18 जुलाई 22 से लागू हो गया था।जिसमे आरसीएम यानी GTA सर्विस (भाड़ा)की राशि 1500 व 750 रुपये पर छूट थी अब उस आरसीएम के Exemption को हटा दिया गया हैं।
आपको 18 जुलाई 22 के बाद जो भी ट्रांसपोर्ट का खर्चा है उसमें देखना होगा कि गुड्स ट्रासपोर्ट एजेंसी खुद 12% चार्ज करके फूल आईटीसी क्लेम करता हैं या 5% चार्ज करके लिमिट आईटीसी क्लेम कर रहा है पर इस सर्विसेज के लिए GTA को एक एनेक्सर 3 डिक्लेरेशन फ्रॉम भरना होगा कि आप किसमे जाना चाहते हो।
इस फ्रॉम की लिमिट एक साल तक वैलिड रहेगी साथ ही अगर एक बार फ्रॉम भर दिया फिर उसको एक साल तक चेंज नही कर सकते हो अतः इन दोनों में से किसी मे नही जाना चाहते हो तो उस केस मे जो रजिस्ट्रेशन पर्सन GTA की सर्विस ले रहा है उसे 5% जीएसटी आरसीएम के रूप में भर के वापसी क्रेडिट भी लेना हैं।