
शिक्षा-रोजगार
अर्चना विद्या निकेतन के शिक्षक को पीएच.डी उपाधि प्राप्त
"छात्रों के जीवन संतोष और अकेलेपन पर किया शोध"
सूरत। अर्चना विद्या निकेतन, वराछा सूरत द्वारा संचालित उच्चत्तर माध्यमिक विभाग (आर्ट्स एवं कॉमर्स) में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत श्री गुलाब वसंत बैसाने ने मनोविज्ञान विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त कर संस्था और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
श्री बैसाने ने “To Study the Life Satisfaction, Perceived Loneliness Among Fatty and Lower Weight Youths” विषय पर शोध कार्य संपन्न किया। यह शोध कार्य डॉ. युवराज गेहराव के मार्गदर्शन में किया गया और उन्हें यह उपाधि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) द्वारा प्रदान की गई।
उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर अर्चना विद्या निकेतन परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।