नौकरी के 13 साल पूरे होने का जश्न शिक्षकों ने इस तरह मनाया, जानें
बदलते दौर में जन्मदिन, शादी की सालगिराह से लेकर कई तरह के प्रसंगों में जश्न के तरीकों में भी बदलाव आया है। विशेष तौर पर ऐसे मौके पर पार्टियों का आयोजन होता है लेकिन सूरत मनपा संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के मराठी माध्यम के शिक्षकों द्वारा अनोखी मिसाल पेश की। नौकरी के 13 वर्ष पूरे होने पर इन्होंने पार्टी या जश्न मनाने के बजाय वृद्ध आश्रम में जाकर मदद कर खुशियां बांटी।
शिक्षक की नौकरी के 13 साल पूरे हुए। 13 साल पहले आज ही के दिन उन्हें मिलाकर 58 शिक्षकोंने अपने करियर की शुरुआत की थी। 13 साल पूरे होने पर सभी शिक्षक जश्न बनाने का सोच रहे थे। इस दौरान शिक्षकोंने तय किया कि खुशियां तो मनाते हैं। लेकिन किसी रेस्टोरेंट या फार्म हाउस में पार्टी का आयोजन कर के नहीं बल्कि सामाजिक सेवा करके।
सभी शिक्षक डिंडोली महादेव नगर स्थित वृद्धआश्रम में पहुंचे वहां जाकर वृद्धाश्रम के बड़े बुजुर्गों को स्वेटर का वितरण किया। इसके बाद बुजुर्गों के साथ भोजन का भी आयोजन किया गया और सभी को अपने हाथों से परोसा गया और उनके साथ खुद ने भी खाना खाया। करीबन 3 से 4 घंटे वृद्ध आश्रम के बड़े बुजुर्गों के साथ खुशियां बांटने की कोशिश की।