
कपड़ा व्यापारी को दम्पति सहित चार ठगों ने लगाया 18.89 लाख का चूना
सूरत के कपड़ा दलाल के साथ मिलकर दिल्ली के दम्पति सहित तीन ठगों ने व्यापारी को 18.89 लाख रूपयों का चूना लगाया। पेमेंट मांगने पर व्यापारी के साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ गोडादरा के राजपैलेस निवासी भवरलाल नथमलभाई शर्मा कपड़ा का कारोबार करते है। उनकी रिंगरोड की क्रिष्णा टेक्सटाईल मार्केट के बेजमेंट में साहिबा लिमिटेड के नाम से कपड़े की दुकान है। दिल्ली के राज तोमर, मोनिका तोमर, बनासकाठा के पूरणसिंह नामक ठगों ने रिंगरोड स्थित सागर शॉपिंग सेंटर के राकेश तोषयान नामक कपड़ा दलाल के साथ मिलकर वर्ष 2018 में पीड़ित का सम्पर्क किया।
उसके बाद पेमेंट का समय भुगतान करने का झांसा देकर उधारी में 18 लाख 89 हजार 222 रूपये का कपड़ा खरीदा। जब समयावधि खत्म होने पर पीड़ित व्यापारी ने पेमेंट मांगा तो उपरोक्त ठगों ने उनके साथ गलोच कर जान से मारने की धमकी दी और उनका मोबाईल फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने सलाबतपुरा थाने में चारो ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज जांच शुरू की है।