सूरत

कपड़ा व्यापारियों ने MSME के नए नियमों की बारकियों को समझा

फोस्टा का सेमिनार के जरिए व्यापारियों को जागृत करने का प्रयास

सूरत कपड़ा व्यापारियों को MSME के नए नियमों को लेकर कर सवाल थे। इन सवालों का उचित निवारण करने के लिए कपड़ा बाजार का सबसे बड़ा संगठन फेडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन  ( FOSTTA) द्वारा आज 6 जनवरी शनिवार को एपीएमसी ऑडिटोरियम हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें MSME के नए नियमों की जानकारी के बारे में एवं जीएसटी सर्च एंड सर्वे नाटक के बारे में मार्गदर्शन किया। जिसमें DIC के मितेश लादानी, सीए मुकेशजी काबरा, सीए राजेश भाऊवाला उपस्थित रहे।

अध्यक्ष कैलाश  हकीम ने सभी उपस्थित महानुभावों का पुष्पगुच्छ कुछ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया।

 

ट्रेडर्स ने अपने विचार एवं प्रश्न सीए समक्ष रखे

मुकेश काबरा ने सभी को MSME के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उसका व्यापार पर क्या प्रभाव पड़ेगा एवं उससे हमें क्या बेनिफिट होंगे उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपस्थित सभी व्यापारियों ने अपने-अपने विचारों एवं प्रश्नों को सीए के सामने रखा। जिसे मुकेश काबरा एवं राजेश भाउवालाजी ने समझकर अपने अनुभव से उनका उत्तर दिया।

अध्यक्ष कैलाश हकीम ने MSME से संबंधित एक SOP जारी करने के बारे में जानकारी दी है। जिससे व्यापारी लेनदेन में सरलता रहे। महामंत्री दिनेश कटारिया ने बताया की इस नियम को समझना जरूरी है जिससे हमें भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नया नियम जो 01 अप्रैल 2023 से MSME से सम्बंधित लागू हो चुका है उसका आर्थिक व्यवहार आपको 31 मार्च 2024 तक आपको MSME REGISTERED पार्टियो का पेमेंट क्लियर करना अनिवार्य है, अन्यथा आपके ऊपर इनकम के स्वरूप में टैक्स की लाइबिलिटी लग सकती है।इसकी पूर्ण जानकारी आप अपने CA से जरूर समझ ले।

नाटक के जरिए व्यापारियों को जागृत करने का प्रयास

एक विशेष लाइव मोकडील GST से संबंधित नाटक रूप द्वारा व्यापारियों को जागृत करने का पूर्ण प्रयास किया गया। इस नाट्य को निभाने वाले व्यक्ति ये सभी सम्मानित मुंबई के चार्टेड अकाउंटट हैं। जिसमे मनीष गाड़िया, दीपक थककर, सुमित झुंझुनूवाला, गौतम लाठ, धीरज तेरवाकर एवं सूरत के CA राहुल अग्रवाल जी रहे। बड़ी संख्या में व्यापारी इस सेमिनार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button