टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड ने कपड़े पर जीएसटी बढ़ोत्तरी के विरोध में किया सदबुद्धि यज्ञ
सूरत। सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाईल मार्केट में टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड द्वारा कपड़े पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत के विरोध में सदबुद्धि यज्ञ (हवन)का आयोजन किया गया। जिसमें टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ता व व्यापारियों ने सरकार को बढ़ोतरी दर को वापिस लेने के लिए सदबुद्धि देने को यज्ञ में आहुति दी गई। टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड को सदबुद्धि यज्ञ की 12 बजे पुलिस परमिशन मिलते ही 12.49 को यज्ञ की शरुआत की गई। जिसमें राधारमण मार्केट मैनेजमेंट का पूरा सहयोग मिला।
युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि कपड़ा गरीब अमीर के जीवन जरूरत की वस्तु है। जो जन्म के समय लंगोट व मृत्यु के समय कफ़न के रूप में तथा अंग ढकने के काम आता है। एक तरफ सरकार गरीब परिवारों में मुफ्त राशन दे रही है। जिससे गरीब परिवारों को राहत मिलती है वही दूसरी जीवन जरूरत की वस्तु कपड़े पर जीएसटी दर में बढ़ोतरी कर कपड़े को महंगा कर रही है जो तर्कसंगत नही है।
कपड़े के व्यापार कोरोना महामारी के बाद संकट के दौर से गुजर रहा है। उसे पटरी पर लाने के लिए सरकार को कपड़ा उद्योग को सहयोग करने की जगह जीएसटी दर बढ़ाकर कपड़ा उद्योग को पीछे धकेल रही है। समस्त भारत के कपड़ा व्यापारी विरोध कर रहे है। टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड द्वारा कपड़े पर जीएसटी दर यथावत रखने के सन्दर्भ में 4 दिनों तक राधाकृष्ण मार्केट में वित्त मंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर सांकेतिक विरोध किया था।
पिछले दिनों में रामधुन के कार्यक्रम को पुलिस की अनुमति न मिलने से स्थगित रखा गया था। आज पुलिस परमिशन मिलने के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुवे सीमित संख्या में टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर सदबुद्धि यज्ञ में आहुति दी। भगवान से प्रार्थना की गई सरकार को सदबुद्धि दे व कपड़े पर GST की दर यथावत रखने की मांग की गई। यज्ञ में आहुति देने में टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के संस्थापक राजू तातेड़ ,अध्यक्ष ललित शर्मा ,जयश्री राम मार्केट के अध्यक्ष पवन गोड़ानी ,मुकेश घीया,छगन मालू नीरज ओस्तवाल,पुखराज राठी सहित व्यापारी उपस्थित रहे।