कपड़ा व्यापारी को चार जनों ने लगाया 27 लाख का चूना
सूरत। रिंगरोड पर स्थित श्री क्रिष्णा टेक्सटाइल मार्केट में दुकान धारक कपड़ा व्यापारी को राजस्थान के ठगबाज व्यापारियों ने चूना लगाया। सूरत के कपड़ा दलाल के जरिये सम्पर्क में आए व्यापारियों ने 27 लाख का माल लेकर 60 दिनों में पेमेंट चुकाने का वादा किया। पेमेंट मांगने पर जान से मारने धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने चार व्यापारी और दलाल के खिलाफ पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ डिंडोली के खरवासा रोड स्थित अंबिका टाउनशीप निवासी सुनील कुमार हेमराज सैनी कपड़ा का कारोबार करते व्यापारी है। उनकी रिंगरोड की श्री क्रिष्णा टेक्षटाईल मार्केट में कमलनाथ डेकोरेटिव कलेक्शन के नाम से दुकान है। राजस्थान के विकास जांगीड़, भगवान शाय खंडेवाल तथा रामेश्वर सेन नामक तीनो ठगो ने सूरत के पूणागाम स्थित प्रियंका इंटरसिटी सोसायटी निवासी विजय कैलाशचंद्र बंसल नामक कपड़ा दलाल के साथ मिलकर वर्ष 2019 में पीड़ित सुनील भाई का सम्पर्क किया,उसके बाद तय समय पर पेमेंट का भुगतान करने का झांसा देकर उधारी में 27 लाख 10 हजार 642 रूपये का कपड़े का माल खरीदा था।
समय की अवधि पूर्ण होने के बाद भी ठगों ने पैसो का भुगतान नहीं करने पर पीडि़त ने पैसो की मांग करने पर ठगों ने गालिया देने लगे और जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित व्यापारी ने चार व्यापारी और दलाल के खिलाफ पुलिस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित की शिकायत पर सलाबतपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।