खुश खबर: सूरत में दो निजी अस्पतालों में भी लगाई जाएगी वैक्सीन, जाने कितना लगेगा चार्ज
सूरत में वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर लगी कतार लग रही है। अब लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता दिखायी दे रही है। लेकिन वैक्सीन का जत्था कम होने से सभी को वैक्सीन मुहैया नहीं हो पा रही है। अब निजी अस्पताल में भी लोग रूपए खर्च करकें वैक्सीन लगवा सकेंगे। सूरत के दो निजी अस्पतालों को इसके लिए हरी झंडी मिल गई है। वैक्सीन के लिए 850 रुपये से 1100 रुपये तक का शुल्क चुकाना होगा। आने वाले दिनों में और अस्पतालों को मंजूरी दी जाएगी।
कई लोगों द्वारा वैक्सीनेशन के लिए अपॉइंटमेंट न मिलने की शिकायतें आ रही हैं। इस बीच टीकाकरण शुरू होने से लेकर कल तक 13 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इन तमाम शिकायतों के बीच दो निजी अस्पतालों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी गई है।आपको किसी निजी अस्पताल में पंजीकरण या अप्वाइंटमेंट लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन के लिए आपको 850 रुपये और कोवैक्सिन के लिए 1100 रुपये देने होंगे। सरकार इस चार्ज में संशोधन कर सकती है। वर्तमान में वीनस अस्पताल और ग्लोबल साइन अस्पताल को मंजूरी दी गई हैं। दोनों अस्पताल सरकार के टीकाकरण पोर्टल से जुड़े हुए हैं। ताकि टीकाकरण प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा सके। अगले कुछ दिनों में सूरत के सेल्बी और महावीर अस्पतालों में पेड टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।