इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रखता हैं आप पर नजर, (26 AS),(TIS),(AIS) में आपके निम्नलिखित व्यवहार करते शो
(1)-सैलरी इनकम जो सेक्सन 192 के तहत व फ्रॉम 16 ए
(2)-किसी व्यक्ति से अगर 50000 रुपये पर महीने रेंट मिलता हैं तो उस जो टीडीएस कटा है
(3)-कुछ कम्पनिया डिविडेंट पर भी टीडीएस काटती हैं उसकी जानकारी
(4)-10 हजार से ज्यादा के सेविंग बैंक इंटरेस्ट
(5)-40000 से ऊपर एफडीआर,आरडी, से मिला ब्याज पर कटा टीडीएस
(6)-इनकम टैक्स रिफंड पर मिला ब्याज
(7)-किसी प्लांट व मशीनरी से प्राप्त रेंट पर कटा टीडीएस
(8)-इंशोरेंस कमीशन सेक्सन 184 डी की इनकम
(9)-एनएससी का ब्याज,सेक्सन 194 जी लॉटरी से मिली इनकम
(10)-30 लाख से ज्यादा की रजिस्ट्री की जमीन सेल की डिटेल्स
(11)-किसी से प्राप्त कमीशन या कॉन्ट्रेक्टर पर कटा टीडीएस
(12)-सेविंग बैंक एकाउंट में पूरी साल मे 10 लाख व करेंट एकाउंट मे 50 लाख केश डिपॉजिट की डिटेल्स साथ ही डिपार्टमेंट से पूछे जाने पर उसका सोर्स भी बताना पड़ सकता हैं कि पैसा कहा से आया।
(13) सेविंग बैंक एकाउंट से 10 व करेंट एकाउंट से 50 लाख निकासी की डिटेल्स के साथ साथ डिपार्टमेंट से पूछे जाने पर पैसा कहा यूज हुवा उसका सोर्स बताना होगा।
(14) 2 लाख से ज्यादा का केश पेमेंट की रिपोर्टिंग की दिखेगी
(15) फॉरेन टूर अगर 50 हजार से ज्यादा हो तो
(16) 30 लाख से ज्यादा की प्रोपर्टी की हूई रजिस्ट्री की जानकारी
(17) 10 लाख के ऊपर की कोई गाड़ी की की गई खरीद पर कटा हुआ टीडीएस की डिटेल्स
(18) 10 लाख से ज्यादा की टाइम डिपॉजिट जैसे एफडी, पोस्टआरडी की डिटेल्स
(19) डेबिट कार्ड से की हुई पेमेंट व 10 लाख से ज्यादा का क्रेडिट कार्ड के बिल भरने की जानकारी
(20) जीएसटी में रेगुलर व्यक्ति के सेल व सर्विज में की गई सेल का ट्रांजेक्शन
(21)10 लाख से ज्यादा का बैंक द्ववारा बनाया गया डी डी
(22)शेयर बाजार में किया गया लेनदेन की पूरी जानकारी
(23)10 लाख से ज्यादा के कोई सरकारी बॉन्ड की की गई खरीद की डिटेल्स
(24) स्कूल व कॉलेज फीस जो 1 लाख से ज्यादा का पेमेंट किया हो
(25) 1 लाख से ज्यादा का बिजली बिल व किसी भी प्रकार की जवैलरी खरीद की डिटेल्स।