सूरत का उद्योगपति चांदी की गदा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को भेंट स्वरूप देंगे
26 व 27 मई को दो दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री सूरत आ रहे हैं, इसके को लेकर लोगों में काफी चर्चा है। ऐसे में सूरत के एक कपड़ा व्यापारी ने हनुमान दादा की प्रिय चांदी की गदा तैयार की है। यह चांदी की गदा धीरेंद्र शास्त्री को भेंट की जाएगी। हाथ से बनी गदा सूरत के नामी जौहरियों द्वारा तैयार की जाती है।
सूरत के जौहरियों को गदा तैयार करने में 15 दिन लगे। साथ ही यह गदा पूरी तरह से चार कारीगरों द्वारा हाथ से बनाई गई है। यह गदा हनुमानजी को अत्यंत प्रिय है, इसलिए यह गदा धीरेंद्र शास्त्री महाराज को भेंट स्वरूप दी जाएगी। गदा सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
बागेश्वरधाम के धीरेंद्र शास्त्री सूरत के नीलगिरी मैदान में आ रहे हैं। 26 व 27 मई को दो दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन किया गया है। सूरत के रहने वाले कपड़ा व्यापारी और साकेत ग्रुप के सावरप्रसाद बुधिया ने जौहरियों के यहां चांदी की एक विशेष गदा बनाई है जो हनुमान दादा को प्रिय है।