सूरत

आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन की पहल से व्यापारियों को मिला करोड़ों का बकाया(AKAS) सफल रहा

करोड़ों बकाया वापिस दिलाने पर संस्था का आभार जताया

सूरत। एशिया खंड की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी में धोखाधड़ी के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। मामलों पर लगाम लगाने के लिए आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) द्वारा पहल की जा रही है। संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल और उनकी टीम ने पिछले हफ्ते सभी मार्केट में जाकर व्यापार सम्बन्धी परेशानियों को समझा और व्यापार में आने वाली दिक्कतों के बारे जानकारी हासिल की।

AKAS संस्था ने लिए कड़े कदम 

आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) व्यापारियों का मददगार साबित हो रहा है। संस्था हर हफ्ते देश के अनेक शहरों के ठगबाजों के खिलाफ कड़े कदम उठाते व्यापार हित में लगातार प्रतिबंध लगा रही है। साथ ही व्यापारियों को ऐसे व्यापारियों से सावधान भी करवा रही है। व्यापार में हो रही चीटिंग व धोखाधड़ी का मुख्य कारण व्यापारी के पास समय नहीं होने के कारण से APP और वह WhatsUp ग्रुप पर ध्यान नहीं दे पाता है और उसको सही जानकारी नहीं मिल पाती है

मार्केट की संचालन व्यवस्था का बहुत बड़ा अभाव है, इन सभी चीजों को देखते हुए आड़तिया कपड़ा एसोसियेशन सूरत (AKAS) की पूरी टीम हर मार्केट में जा -जा कर रूबरू व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रमुख प्राथमिकता में लिया है।

पिछले महीने दुकानदारों ने काफी सारे पुराने 10 से 15 साल पुरानी कंप्लेन व्यापारी की दी, जो की दुकानदार रकम भुला चुका था, लेकिन आगे व्यापारी से बात करके सफलता मिली। क्योंकि 3 साल पुराने केस कोर्ट भी नही लेती हैं, जो आज व्यापारियों का डूबा हुआ रुपया दिलाने में आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) कामयाब रहा हैं और मैटर को क्लियर करके दिया है यह एक सराहनीय कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button