धर्म- समाज

जीण संघ ने माँं तापी को ओढ़ाई 108 मीटर लंबी चुनर और सवा लाख बत्तियों से की आरती

ध्वजाओं से तापी घाट को सुंदर तरीके से सजाया गया

सूरत। श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तापी प्राकट्य महोत्सव पर सवा लाख बत्तियों की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। जब मा तापी की अलौकिक आरती प्रस्तुत की गई,तो उपस्थित भक्त जन टक टकी लगाकर निहारते रह गए।

कार्यक्रम की विशेष जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक आशु गर्ग ने बताया कि तापी प्राकट्य महोत्सव को अति भव्य बनाने हेतु संघ द्वारा विशेष आयोजन भी किए गए। मां तापी के घाट को तापी कुबेरेश्वर महादेव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और जीण संघ के लाडलो द्वारा जय माँ तापी उल्लेखित सौ ध्वजाओं से तापी घाट को सुंदर तरीके से सजाया गया। प्रथम चार गगन चुम्भी ध्वज, धारा सभ्य संदीप भाई देसाई, कुंज बिहारी सुलतानिया, कल्पेश रावल और दीपक भगत द्वारा तापी घाट पर आरोहित किये गये।साथ ही मां तापी की गोद में अटखेलियां करती हुई नावों को फूलों से सजाया गया।

दंडक शासक पक्ष धर्मेश  वाणिया वाला,संजय मित्तल एवम दीपक बंका के द्वारा गाय के दूध से माँ तापी का महा अभिषेक करके श्रीफल, कुमकुम, चावल, अष्टगंध आदि द्वारा तापी मैया का पूजन कर पंचमेवे का महाभोग माँं तापी को जिमाया गया। साथ ही कॉर्पोरेटर नीलेश भाई, कॉर्पोरेटर उर्वशी बेन, कॉर्पोरेटर दिव्या बेन राठौर द्वारा तापी मैया को नाना प्रकार के फल, सुगंधित फूल,,कमल के फूल,एवम् इत्र, आदि भी, सुअर्पित किए गये।

तत्पश्चात कविता जी सुलतानिया एवम नेहा बजाज द्वारा उपस्थित अपार जन समुदाय के सहयोग से जीण संघ लायी गई 108 मीटर लंबी दो चुनरिया एवम सुहाग पिटारी मा तापी को ढोल बाजे के साथ सुअर्पित की गई। 5 फीट लम्बी अगरबत्तियों से सम्पूर्ण घाट महक उठा।

फ़ोस्टा अध्यक्ष कैलाश जी हाकिम ने तापी स्वरूपा नन्ही सी कन्या को गोदी में लेकर “HAPPY BIRTHDAY TO TAPI MAIYA” की धुन पर cake काटा गया।

संघ के वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि संघ के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण रहा जब स्वयं जीण संघ द्वारा रचित तापी मैया की आरती भी गाई गई।

सूरत के इस ऐतिहासिक पल पर साक्षी बने माँ तापी के लाड़लो ने ढोल नगाड़ों की धून पर नाचते हुए जय जय तापी जय महा तापी के नारों से समस्त वातावरण गूंजायमान कर दिया।

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत औषधी युक्त, छायादार, फलदार, एवम् अन्य प्रकार के 11 पौधों का रोपण निरंजन चौधरी,के नेतृत्व में K 7 किड्स गुरुकुल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

अति विशिष्ट बात यह रही कि उपस्थित जन समुदाय को स्लुम् समिति के चेयरमैन श्री विजय चोमाल द्वारा,,तापी शुद्धिकरण एवम् बेटी बचेगी तो सृष्टि रचेगी के उदात संकल्प कराये गये। इस अवसर पर तापी के स्वांग में आओ और इनाम पाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी,प्रतिभागी सभी कन्याओ को रिंकेश बजाज द्वारा परितोषिक दिये गये। कार्यक्रम पश्चात नारायण साबू द्वारा प्रसाद पैकेट भक्तों में वितरित किये गये।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छगन मेवाड़ा, मनीष शारदा, मोहित काबरा,ध्रुव पटेल ,पंकज चौधरी,अशोक जैन,गोविन्द जिंदल,राजेंद्र राजपुरोहित,बनवारी कयाल,अभिषेक अग्रवाल, नंदू मोहता,रघु खण्डेलवाल,नंदू मोहता, नारायण साबू,महेश पाटनेचा, राकेश काबरा,राजेश काबरा, विजय मोहता, दिनेश जैन,दिलीप पटेल,राजू जैन,सुमित मारू, हेमंत भोगर,कपिल शारदा, , संजय अग्रवाल , विकास तापड़िया, बद्री अग्रावत,शंकर कटोड़ा , मनोज शर्मा, नमन खण्डेलवाल, आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button