लहंगा के व्यापारी को लगाया 7.69 लाख रूपयों का चूना
घटना की शिकायत सलाबतपुरा थाने में दर्ज कराई गई
सूरत। पूणागाम के व्यापारी से राजस्थान के जयपुर निवासी ठग ने 7.69 लाख रूपये का माल उधार में खरीदा और पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ा की। घटना की शिकायत सलाबतपुरा थाने में दर्ज कराई गई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पूणागाम के योगी चौक स्थित विजयनगर सोसायटी निवासी हरीशकुमार विनोदभाई गोंडलिया लहंगा कपड़ा व्यापारी है। वे रिंगरोड पर स्थित मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट में स्वेतांबरी क्रिएशन के नाम से लहंगा के कपड़ों का कारोबार करते है।
राजस्थान के जयपुर निवासी जितेन्द्र परवानी नामक ठग ने वर्ष 2020 में पीड़ित व्यापारी से सम्पर्क किया और समय पर पेमेंट का भुगतान करने का वादा करके उधारी में 7.69 लाख रूपये से ज्यादा का लहंगा का कपड़ा खरीदा था।
तय पेमेंट की समयावधि खत्म होने के बाद व्यापारी ने पेमेंट मांगा तो ठग ने गाली गलोच करके जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित व्यापारी ने घटना के संदर्भ में सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।