
झगड़े की रंजिश में बदमाशों ने जलाई दो मोपेड
सूरत, रूस्तमपुरा के रावनताड़ में बीती रात में तीन जने ने पार्क दो मोपेड बाइक पर पेट्रोल छिड़िक कर आग लगाकर फरार हो गए होने का मामला सामने आया है, नवरात्रि के दौरान हुए झगड़े की रंजिश में तीन युवक रात में आये और मोपेड में आग लगाकर 35 हजार का नुकशान पहुंचाया।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ रूस्तमपुरा के रावनताड़ निवासी राजेशभाई मोहनभाई वाघेला प्लम्बर है। 18 अक्टूबर की रात में राजेश तथा उसके भाई अरविंद ने अपनी अपनी मोपेड बाइक घर के पास पार्क की थी। उसी दौरान रिंगरोड के सबजेल फुटपाथ निवासी अक्षय अशोक राठोड, जयेश राजूभाई पटेल तथा लल्लो राजूभाई पटेल दोनों भाई (निवासी- रावनताड़ रूस्तमपुरा )सहित तीन जने उपरोक्त स्थलपर आये और पार्क दोनों मोपेड पर पेट्रोल छिड़िक कर आग लगाकर फरार हो गए। आग के चलते दोनों मोपेड 35 हजार का नुकशान हुआ है। इस मामले में राजेशभाई ने सलाबतपुरा थाने में उपरोक्त तीनो युवको के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है। इस मामले में पुलिस ने बताया की नवरात्रि के दौरान जयेश पटेल तथा लल्लो पटेल के साथ पीड़ित राजेशभाई का झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े की रंजिश में आरोपियों ने पीड़ित भाइयो कीमोपेड में आग लगा दी।