
धर्म- समाज
श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धा के साथ मनाया ‘नित्यानंद त्रयोदशी’ उत्सव
सूरत। वेसू स्थित श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर में ‘नित्यानंद त्रयोदशी’ का पर्व शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान नित्यानंद स्वयं बलराम के अवतार हैं, जो कलयुग में मानवता को भक्ति का मार्ग दिखाने के लिए अवतरित हुए हैं।
मंदिर की सेविका माताजी ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने गुरु तत्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन में भक्ति और मार्गदर्शन के लिए गुरु की विशेष आवश्यकता होती है।
उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने व्रत रखा और भगवान का महाअभिषेक किया। भक्तिमय कीर्तन और आरती से पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई।



