केंद्रीय बजट से गरीब और आम आदमी को कुछ नहीं मिला : शान खान
केंद्रीय बजट पर कांग्रेस नेता शान खान ने प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए। शान खान ने एक बयान में कहा की इस बजट में गरीब और आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं हैं गरीबों को मोदी सरकार में निराशा के अलावा और कुछ भी नहीं मिल रहा हैं। वर्तमान समय में देश बुरी तरह से महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहा हैं ऐसे में इस बजट में महंगाई और बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए गए।
गैस, पेट्रोल और रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों पर कैसे अंकुश लगाया जाए अन्यथा उसे कैसे कम किया जाए उसपर कोई काम नहीं किया गया। जबसे सत्ता में मोदी सरकार आई हैं तभी से हर बजट में झूठे और खोखले दावे और वादे करती हैं किंतु धरातल पर आज देश की अर्थव्यवस्था का भट्टाबैठ चुका हैं।
CMIE की रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी से भी ऊपर जा चुकी हैं, हाल ही में आई ऑक्सफॉम की रिपोर्ट के अनुसार देश में भयंकर रूप से आर्थिक असमानता बढ़ रही हैं देश के केवल 1% लोगों के पास देश का 40% धन सिमट गया हैं, देश पर 155 लाख करोड़ का कर्ज हो गया हैं जो 2014 में केवल 54 लाख करोड़ था देश की विकास दर औसत 3 से 4 फीसदी हैं जबकि पूर्व में यूपीए सरकार के कार्यकाल में यही विकास दर 6 से 7 फीसदी हुआ करती थी देश में बुखमरी बढ़ गई डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक गिरावट पर हैं।
हर मोर्चे पर मोदी सरकार ने विफल साबित हुई हैं अब देश की जनता इनकी विदाई की तैयारी कर रही क्यों जनता को पता चल गया हैं की जबतक यह सत्ता में रहेंगे बर्बादी और बदहाली के अलावा देश को कुछ भी मिलने वाला नहीं हैं।