युवक ने ब्रिज से तापी नदी में लगाई छलांग, आंखों के सामने मौत देखकर एक घंटे तक खंभा पकड़कर बैठा रहा
युवक को दमकल जवानों ने बचाया
व्यक्ति कभी कभी बिना सोचे समझे गलत कदम उठा लेता है। जब उसे होश आता है तब तक देर हो चुकी होती है। ऐसा ही एक मामला सूरत में सामने आया है। मौत को गले लगाने से इरादे से कापोदरा उत्राण ब्रिज से तापी नदी में कूदे युवक मौत को आंखों के सामने देखकर जान बचाने ब्रिज के खंभे को पकड़ लिया। इस बीच मामू को फोन करके पूरी घटना सुनाई। जिससे परिवार ने दमकल को सूचना को दी, जिससे मौके पर पहुंच कर दमकल जवानों ने युवक की जान बचा ली।
दमकल विभाग ने बताया कि घटना देर रात की थी। कापोद्रा उत्राण ब्रिज से एक युवक ने छलांग लगाने का कॉल मिला था।
घटना की सूचना मिलने पर दमकल काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया। दमकल के तीन जवान पानी में उतरकर रिंग बॉय से युवक को सही सलामत बाहर निकाला। उसके मामा भी स्थल पर मौजूद थे।
युवक कारगिल चौक के पास चक्रता सोसायटी निवासी 35 साल का युवक होने की बात सामने आयी है। युवक ने अपने मोबाइल से मामा को कॉल किया था। पानी में गिरने के बाद भी नसीब से उसका मोबाइल चालू था। गौरतलब है कि युवक मानसिक बीमारी से पीड़ित है और इलाज चल रहा है। मानसिक बीमारी से तंग आकर ही यह कदम उठाए जाने की संभावना जतायी जा रही है।