
साढ़े छह हजार रूपये वेतन पर नौकरी करने वाला सूरत का युवा बना 10 करोड़ टर्न ओवर वाली कंपनी का मालिक
सूरत । कॉलेज से शिक्षा पूरी करने के बाद अधिकतर लोग जहां करियर में जॉब पाने के बारे में सोचते हैं। वहीं कुणाल रैयाणी की सोच सबसे अलग थीं। वो कुछ अलग करना चाहते थे। आजकल इंटरनेट होम बिजनेस ई कॉमर्स के स्वरूप में रूपये कमाने का एक आसान रास्ता बन गया है। बस आपके पास कंम्प्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है और आप एक माउस के क्लीक से मार्केटिंग और व्यवसाय को आसानी से चला सकते हो। ई कॉमर्स व्यवसाय फायदा यह है कि आप आपके कस्टमर तक आसानी से पहुंच सकते हो। ई कॉमर्स बिजनेस जीरो से हीरो बना सकता है। इसका जीवंत उदाहरण है मूल अमरेली जिले के निवासी और हाल में सूरत को कर्मभूमि बनाने वाले कुणाल रैयाणी।

ई कॉमर्स बिजनेस में देश और दुनिया में सूरत का डंका बज रहा है। ऐसे में सूरत के युवा कुणाल रैयाणी ने 2015 से कारोबार शुरू कर कड़ी मेहनत और बहुत ही कम समय में फेमवी कंपनी साकार कर दी। फेमवी सूरत और देश विदेश में बिजनेस को नई उंचाई दी। कुणाल रैयाणी ने साढ़े छह हजार वेतन से नौकरी करने के बाद ई कॉमर्स बिजनेस की शुरूआत की थी आैर बहुत ही कम समय में खुद की कंपनी शुरू कर दी। कुणाल की कंपनी ने पहले साल 30 लाख का टर्नओवर था, आज सालाना 10 करोड़ रूपयों का टर्न ओवर कर रही है।

वॉकल से लोकल को साथक करते हुए कुणाल रैयानी ई कॉमर्स बिजनेस में सूरत के छोटे उद्यमी को नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे है। अभी तक 100 में से ज्यादा छोटे धंधे रोजगार वाले लोगों को ई कॉमर्स बिजनेस के साथ जोड़ चुके है। जिसका छोटे धंधा, रोजगार वाले भी ई कॉमर्स बिजनेस का लाभ ले सकते है। कुणाल रैयानी का सूरत के छोटे व्यापारी फेमवी द्वारा अपने सपने बड़े सपनों को साकार करें इस हेतु से नए साहस की शुरूआत की है। और अब खुद की वेबसाइट पर कामकाज किया जा रहा है। अब खुद का मैन्युफेक्चरींग का काम शुरू कर दिया है।



