सूरत

सूरत के व्यापारियों में जगी उम्मीद, फोस्टा चुनाव को दिया जबरदस्त प्रतिसाद

211 टेक्सटाइल मार्केट के 634 मतदाता है, जिसमें से 591 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक वोटिंग किया

सूरत कपड़ा मंडी के 70 हजार व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करनेवाले फोस्टा का चुनाव आज हो रहे है। एकता पैनल और विकास पैनल के कुल 55 प्रत्यार्शियों का चयन किया जाएगा। लंबे अंतराल के बाद चुनाव होने के कारण मतदाताओं ने चुनाव को जबरदस्त प्रतिसाद दिया है। वणकर संघ के पार्किग परिसर में मतदान सुबह 11 बजे से शुरू हो गया था। सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लग गई।

सूरत कपड़ा बाजार के 211 टेक्सटाइल मार्केट के 634 मतदाता है, जिसमें से 577 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक वोटिंग किया। मतदाताओं के सुविधा के लिए 15 ब्लौक तैयार किए गए थे। मतदाताओं को 41 डायरेक्टरों का चयन करना है। चुनाव समिति ने 22 मतपेटियों की व्यवस्था की है। कुछ घंटों की मतगणना के बाद चुनाव रूझान आ जाएंगे।

कपड़ा बाजार के उज्वल भविष्य के लिये सभी ने मतदान किया है। सूरत के दो बड़े बिल्डरधरम भाई आरआरटीएम, विशाल भाई, गजेरा मिलेनियम मार्केट, दोनो बिल्डरों ने फोस्टा मे जीत कर आने पर विकास पैनल को फोस्टा कार्यालय के लिये जगह मुफ्त देने की घोषणा की है, इसे कहते हैं पूत का पग पालणे दिखना। बहुत कुछ होगा, आपका सपोर्ट चाहिये, आज वोट देकर भी बाद में समय समय पर सुझाव देकर भी। – सांवर प्रसाद बुधिया, साकेत ग्रुप

कपड़ा बाजार में नया सवेरा होगा। हम व्यापारियों के उम्मीदों पर खरे उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आज मतदाताओं में पहली बार इतना उत्साह देखने को मिला। कपड़ा उद्योग और व्यापारियों के हित हमेशा कार्य करते रहेंगे। – कैलाश हाकिम, प्रत्याशी विकास पैनल

फोस्टा चुनाव में पहली बार बम्पर वोटिंग हुई है। इसका अर्थ लोगों अब फोस्टा संगठन में उम्मीद की किरण दिखायी दे रही है। नई टीम कपड़ा उद्योग के हित में हमेशा कार्यरत रहेगी। कपड़ा उद्योग का आनेवाला समय सुनहरा होगा।
– दिनेश कटारिया, प्रत्याशी विकास पैनल

सूरत कपड़ा बाजार चुनाव 70 हजार व्यापारियों के लिए आगामी दिनों में कपड़ा बाजार की समस्या और विकास लिए आवाज बनेगा। आनेवाले दिन कपड़ा बाजार के लिए बेहतर होंगे। – चंपालाल बोथरा, प्रत्याशी, एकता पैनल

आज लोकतंत्र का पर्व है। 41 डायरेक्टर चुने जाएंगे। चुनाव एक लोकतंत्र की प्रक्रिया है, जीत के के बाद सभी व्यापारी एक है। अगले दिनों में हमें पेमेंट धारा धोरण और कमर्शियल प्रोपर्टी पर अशांतधारा हटाने जैसी कई समस्या का निवारण करना होगा। – रंगनाथ सारडा, प्रत्याशी, एकता पैनल

चुनाव व्यापारियों के हित में है। व्यापारियों को उम्मीद है कि नई टीम व्यापारियों के हित में कार्य करेगी। – संजय जगनानी, पूर्व फोस्टा अध्यक्ष

लंबे समय से सूरत के कपड़ा व्यापारियों को जिसकी प्रतीक्षा थी वो फोस्टा चुनाव अब हो गए है। इसके लिए जिन्होंने भी प्रयास किये उन सभी का मैं आभार प्रगट करता हूँ। अब नई टीम से हम सभी को बहुत उम्मीदें है, मेरी सबसे बड़ी उम्मीद यही है कि कपड़ा व्यापारियों को एक मजबूत संगठन मिले जिसपर हम सभी गर्व कर सके। संस्था का संविधान शीघ्र बनाया जाए जिसमें सभी कपड़ा व्यापारियों को समायोजित करके सभी को सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। – ललित शर्मा, अध्यक्ष, जापान मार्केट

( विकास पैनल विकास पैनल के प्रत्याशी और उनके समर्थक )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button