धर्म और पर्यावरण का होगा अनूठा संगम : श्री राम भक्त मंडल के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव पर संगीतमय 108 अखण्ड हनुमान चालीसा पाठ 13 अगस्त को
सूरत। राम भक्त मंडल सूरत के सानिध्य में संगीतमय 108 हनुमान चालीसा पाठ सिटी लाइट स्थित माहेश्वरी भवन में 13 अगस्त रविवार को हनुमान नाम का अंखड जाप मंडल के ग्यारहवें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में होगा।
मंडल के सुनील माहेश्वरी ने बताया कि माहेश्वरी भवन में रामभक्त हनुमान के भव्य श्रृंगारित दरबार के समक्ष सुबह 8 बजे 108 हनुमान चालीसा के अंखड जाप की शुरुआत अंखड ज्योत एवं दीप प्रज्वलन से की जाएगी। इसमें अटल आश्रम के महंत श्री बटुक गिरी जी महाराज के साथ साथ समाजसेवी शोभाराम गुलाबवानी, मनोज गोयल, सुरेश मालानी, चेतनदास खत्री, वसन्त भाई अग्रवाल, डी पी गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष भी हनुमान भक्ति के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की जड़ें मजबूत करने का कार्य पर्यावरण प्रेमी संस्था नेशन फर्स्ट के सहयोग से पौधे वितरण एवं जरूरत मंदों को निशुल्क पुस्तक वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मंडल के मनोज गुलाबवानी एवं पवन स्वामी ने बताया कि आयोजक श्री राम भक्त मंडल एवं श्री राम भक्त महिला मंडल के अलावा शहर के प्रतिष्ठित श्री माहेश्वरी सत्संग समिति, श्री केसरी नंदन सुंदर काण्ड मंडल, श्री दाधीच महिला सुंदर काण्ड मंडल, श्री राम जानकी सुंदर काण्ड मंडल, श्री श्री बालाजी सुंदरकाण्ड मंडल, श्री सालासर मंडल समेत अन्य मंडलों के सदस्य भी इस कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति देंगे।
आयोजन समिति के महेश मालानी एवं हर्ष जैन ने बताया कि 108 आसन धारक भी बाबा का गुणगान करेंगे एवं कार्यक्रम के दौरान सवामणि प्रसाद एवं छप्पन भोग मनोरथ का भी आयोजन किया जाएगा।
आयोजन समिति से जुड़े मुरली तोषनीवाल एवं मनोज शर्मा ने बताया कि सांय को पाठ समापन के प्रश्चात सभी उपस्थित भक्तों के लिए महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंडल का यह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अगस्त/ सितम्बर माह में जन सेवार्थ एवं धर्माथ सेवार्थ हेतु आयोजित किया जाता है।
मंडल के सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख राजनेता, प्रमुख उद्योगपति, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए प्रमुख समाजसेवी भी बालाजी के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे एवं बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में मंडल के सुरेंद्र अग्रवाल, रमेश दायमा, धंनजय भट्ट, संजय गरुड़ा, विनोद टेलर, धर्मेश कोसंमबिया, राजूभाई प्रजापति, निमेश द्विवेदी, बंसत सोमानी आदि अपना विशेष सहयोग देकर कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।