
व्यापार के नीति – नियमों पर होगा मंथन, व्यापारिक संगठन और मार्केट एसोसिएशनो की बैठक 5 को
व्यापार हित में मुद्दों को प्रभावी और अधिक सशक्त बनाने पर होगी चर्चा
सूरत कपड़ा बाजार में व्यापारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर पेमेंट की समस्या उन्हें सता रही है। सूरत कपड़ा बाजार की संस्था आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन हाल में उधार दिए गए माल का पेमेंट व लंबे समय तक भुगतान न करने वाले व्यापारियों को ब्लैक लिस्टेड करने, एक व्यापारी की दो या उससे अधिक शिकायत संस्था में आने पर ट्रांसपोर्ट द्वारा उसका बुकिंग न लेने की शिफारिश करने तथा एजेंट आढ़तिया बदलने से पहले पुराने आढ़तिया एजेंट से एनओसी लेने आदि मुद्दों को लेकर व्यापार में सुधार लाने का प्रयास कर रहा है।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि व्यापार हित में मुद्दों को प्रभावी और अधिक सशक्त बनाने हेतु सभी मार्केट की व्यापारिक संस्थाओं, फेडरेशन, मार्केट एसोसिएशन की एक संयुक्त समन्वय बैठक का आयोजन आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन द्वारा 5 जनवरी शुक्रवार को 4 बजे कार्यालय में होगा। जिसमें मार्केट की संस्थाओं, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमे मार्केट के व्यापार हित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।