रूपयों का बंडल बताकर कागज का बंडल थमा देते थे, क्राइम ब्रांच ने गिरोह को धर दबोचा
कागज का बंडल तथा नकद सहित 9 हजार से ज्यादा का मुद्दामाल जब्त किया
शहर में बैंकों में रूपये जमा करने के लिए जाने वाले ग्राहकों को अपनी बातों में उलझाकर असली रूपये लेकर उन्हें कागज का बंडल थमाकर फरार होनेवाले दो ठगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने हाथ रुमाल में कोरे कागज की रूपयों की तरह बनाया गया बंडल जब्त किया।
क्राइम ब्रांच के पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पुलिस कर्मियों को सूचना मिली थी कि बैंक में रूपये जमा करवाने के लिए आनेवाले व्यक्ति को अपने जाल में फास कर उनसे असली रूपयों का बंडल लेकर उन्हें कागज का बंडल थमाकर फरार होनेवाले दो ठग डिंडोली के सीआर पाटिल नगर के पास खड़े है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त स्थलपर छापा मारकर ठगों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अपना नाम पलसाना के साक़ी गाम निवासी विष्णुदत उर्फ़ संजय रामप्रसाद शुक्ल और प्रवीण रमेश कोरी बताया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने हाथ रुमाल में कोरे कागज का बंडल तथा नकद सहित 9 हजार से ज्यादा का मुद्दामाल जब्त किया।
पुलिस ने बताया की दोनों आरोपियों ने गत 12 अगस्ट 2021 को पूणागाम थाना अंतर्गत मगोब ब्रांच की सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास खड़े थे और बैंक में रूपये जमा करवाने के लिए आये पूणागाम की हरिद्वार सोसायटी निवासी जसाराम गोपाराम गर्ग नामक सिलाई कारीगर को अपना शिकार बनाया। उसे गूगल पे के माध्यम से रूपये ट्रांसफर करने का झांसा देकर उसके जेब से नकद 46 हजार रूपये ऐठ कर फरार हो गए थे।