
3 वर्ष में तीसरा चुनाव आड़तिया कपड़ा असोसिएशन सूरत (AKAS) का ऐतिहासिक फैसला
सूरत। आड़तिया कपड़ा असोसिएशन सूरत (AKAS) के द्वारा तीसरा चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हुई। यह चुनाव कराने का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच जाकर नए लोगों को जोड़ना और नए मंत्री मंडल का गठन करना और नई टीम के साथ संस्था को ऊंचाई पर ले जाना और कपड़े बाजार को नई दिशा देना।
क्योंकि सभी लोग जानते हैं कि आड़तिया कपड़ा असोसिएशन सूरत (AKAS) ने इन 2.5 सालों में के अंतर्गत ऐसे – ऐसे कामों को किया है जो कि असम्भव थे, जैसे कि व्यापारी भाइयों का 18 करोड़ के ऊपर की रिकवरी (Recovery)1 साल के भीतर की जो पैसा आना असंभव था, जो 4 से 5 साल पुराना था। आज भी Daily 4 से 5 लाख की रिकवरी (Recovery) हो रही है।
तुरंत कार्यवाही करके एक हफ्ते में रिजल्ट लाना किसी के लिए असंभव है। कोई भी व्यापारी के पैसे नहीं देने पर उस पर पूरी तरह कार्यवाही करके व्यापार पर प्रतिबंध लगाना और उसके साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से मिलकर उस व्यापारी का माल भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। वह आड़तिया कपड़ा ऐसोसिएशन सूरत (AKAS) ने संभव किया है और निर्भीक होकर अपनी कार्यशैली को दर्शाता है।
इस आशा से यह चुनाव कराए जा रही हैं कि कोई भी संस्था को ऊंचा ले जा सके, वह व्यक्ति इस चुनाव में भाग ले सकता है। आज प्रहलाद कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता को दर्शाता हैं कि संस्था ऐसी होनी चाहिए कि हर उस व्यक्ति के लिए हमेशा दरवाजा खुला है। आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, यह एक इतिहास बनेगा और सभी अच्छे लोगों को आने के लिए आड़तिया कपड़ा ऐसोसिएशन सूरत (AKAS) आमंत्रित करती है।