श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में तीन दिवसीय श्री श्याम झुलन महोत्सव 25 से
फूल बंगला, भजन संध्या का भव्य आयोजन
श्रावण मास के उपलक्ष में वीआईपी रोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम में तीन दिवसीय श्री श्याम झुलन महोत्सव का आयोजन 25 अगस्त, शुक्रवार से 27 अगस्त, रविवार तक किया जायेगा। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रूंगटा एवं सचिव विनोद कानोड़िया ने बताया की इस अवसर पर बाबा श्याम, सालासर दरबार, शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया जायेगा। तीन दिवसीय आयोजन में श्री श्याम भजन संध्या, श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ, हिंडोला उत्सव आदि का आयोजन किया जायेगा।
झूलन महोत्सव में 25 अगस्त, शुक्रवार को शाम सात बजे से श्री श्याम भजन संध्या में स्थानीय गायक के अलावा कोटा से आमंत्रित राजेंद्र अग्रवाल, 26 अगस्त, शनिवार को मुंबई से आमंत्रित मनीष भट्ट भजनों की प्रस्तुति देंगे। एकादशी के उपलक्ष में 27 अगस्त, रविवार को झूलन महोत्सव मनाया जायेगा।
रविवार को सुबह दस बजे से श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ का वाचन पवन मुरारका एवं अमित शेरेवाला द्वारा किया जायेगा। शाम साढ़े पांच बजे से हिंडोला उत्सव का आयोजन महिलाओं द्वारा किया जायेगा। तीन दिवसीय आयोजन की व्यवस्थाओं एवं संचालन हेतु ट्रस्ट द्वारा विश्वनाथ पचेरिया, रामवतार मिश्रा, सुरेंद्र तोलासरिया, शिवप्रसाद पोद्दार, मुकेश गाड़ोदिया को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है।
फूल बंगला का विशेष श्रृंगार
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया की शुक्ल पक्ष एकादशी के उपलक्ष में 27 अगस्त, रविवार को बाबा श्याम का वृन्दावन की तर्ज पर फूल बंगला सजाया जायेगा। इस मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा मोगरा के फूलों से बाबा का फूल बंगला सजाया जायेगा | इस अवसर पर मंदिर के पट पुरे दिन भक्तों के लिए खुले रहेंगे।