विवर को महिला सहित तीन जनों लगाया 3.52 करोड़ का चूना
महिला सहित तीनों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज
सूरत। शहर में आए दिन जालसाजी की घटनाएं सामने आती रहती है। न्यू दिल्ली की महिला ने अहमदाबाद के दो ठगों के साथ मिलकर सूरत के विवर को 3.52 करोड़ का चूना लगाया। घटना के संदर्भ में इच्छापोर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
इच्छापोर पुलिस सूत्रों के मुताबिक वराछा के लंबे हनुमान रोड स्थित शांतिवन सोसायटी निवासी रमेशभाई भगवानभाई सुतरिया विवर है। उनकी इच्छापोर क्षेत्र के आरजेडी टेक्सटाईल पार्क में अनेरी क्रिएशन के नाम से फेब्रिक्स का कपड़ा उत्पादन करने का कारखना है।
न्यू दिल्ली की अंशु बेन योगेन्द्र चौधरी नामक महिला ने अहमदाबाद निवासी चंद्रेश रानिका तथा शांतिलाल कांजी पटेल नामक दो ठगों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में पीड़ित विवर का सम्पर्क किया। उसके बाद तय समय पर पेमेंट का भुगतान करने का झांसा देकर उधार में 3.52 करोड़ का कपड़ा ट्रांसपोट के जरिये मंगवाया था।
पेमेंट भुगतान करने की समयावधि पूरी होने के बाद भी रूपये नहीं चुकाकर ठग फरार हो गए। पीड़ित विवर ने इच्छापोर थाने में महिला सहित तीनों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।