
सूरत
सूरत में आज कोरोना के 2464 मामले, जानें जोनवार कोरोना के आंकड़े
सबसे ज्यादा 514 मामले वराछा ए जोन में और 514 मामले उधना ए जोन में सामने आए
शहर में रविवार को कोरोना के 2464 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 514 मामले वराछा ए जोन में और 514 मामले उधना ए जोन में सामने आए। आज शहर में स्वस्थ्य होने पर 1480 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिल गई। अभी तक 115500 लोगों को डिस्चार्ज मिल चुका है। सूरत में फिलहाल 17743 एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस में से 322 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1637 तक पहुंच चुकी है।
रविवार को सबसे ज्यादा 514 मामले वराछा ए जोन में और 514 मामले उधना ए जोन में सामने आए। जबकि अठवा जोन में 195, सेंट्रल जोन में 59, वराछा बी जोन में 298, कतारगाम में 467, लिंबायत में 72 और उधना बी जोन में 176 मामले सामने आए।