शिक्षा-रोजगार
अमरोली क्षेत्र के माधवबाग विद्या भवन के A1 में कुल 8 छात्र
सूरत। अमरोली क्षेत्र के माधवबाग विद्या भवन ने आज घोषित 10वीं कक्षा के बोर्ड परिणाम में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के साथ पूरे क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। A1 में कुल 8 छात्र और A2 में 23 छात्र शामिल हुए हैं।
उपरोक्त सफल परिणाम के लिए स्कूल की बेहतरीन योजना, शिक्षकों के अथक परिश्रम और छात्रों के माता-पिता का सहयोग बहुत अच्छा रहा है। विद्यालय परिवार की ओर से इन छात्रों और उनके परिवारों को और माधवबाग टीम को हार्दिक बधाई दी।