रिंगरोड ओवर ब्रिज पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास, टीआरबी जवानों ने बचाया
सूरत शहर में रिंगरोड कपड़ा मार्केट में काम करने वाले युवक ने रिंगरोड ओवरब्रिज पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था, तभी वहां से गुजर रहे टीआरबी के जवानों और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने युवक बचा लिया। युवक को बचाकर पुलिस थाने ले गए थे। युवक की बाते सूनकर वित्तीय परेशानी का सामना कर रहे होने की बात सामने आयी।
बुधवार दोपहर 12 बजे रिंगरोड पर कमेला दरवाजा के पास ओवरब्रिज की दीवार पर चढ़कर एक युवक नीचे छलांग लगाकार आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। ब्रिज के नीचे से गुजर रहे लोग उसे देख रहे थे। इस बीच टीआरबी के रोहित और सागर तथा लोक रक्षक हितेश की नजर युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने युवक को बातों में उलझाए रखा और कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। युवक ने कहा कि वह रिंगरोड की कपड़ा मार्केट में काम करता है और आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। इससे तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की जान बचाने वाले टीआरबी रोहित, सागर और लोकरक्षक हितेश की सभी लोग प्रशंसा कर रहे है। पुलिस अधिकारियों ने भी उनके कार्य को सराहा और उन्हें बधाई दी।