शिक्षा-रोजगार

लल्लन तिवारी के जन्मदिन पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

भायंदर /चंदौली। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के 73 वें जन्म दिवस के अवसर पर जहां एक तरफ मीरा रोड स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वही उनके पैतृक जनपद चंदौली में भी वृक्षारोपण के माध्यम से उनका शानदार जन्मदिन मनाया गया।

विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने लगातार 60 दिन तक चलने वाले वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। ग्राम सभा इमलिया के ब्रह्म बाबा साधु बाबा के स्थान पर जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने केक काटकर चंदौली जनपद की जनता की तरफ से पंडित लल्लन तिवारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन द्वारा किए जा रहे सतत प्रयास की जितनी भी सराहना की जाए कम है। आज लाखों बच्चे उत्कृष्ट शिक्षा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भगवती त्रिपाठी, जिला पंचायत प्रतिनिधि इंदल सिंह बाबा, प्रधान बड़े तिवारी, प्रधान मदन मौर्या, प्रधान मनीष सिंह , प्रधान प्रमोद समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

पंडित लल्लन तिवारी ने रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण के संतुलन और सौंदर्यीकरण की दिशा में समिति द्वारा किए जा रहे कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा संयुक्त सचिव कृष्णा तिवारी ने भी समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उनके अच्छे काम की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button