वनबंधु परिषद युवा शाखा की दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक साधारण सभा संपन्न
वनवासी समाज का शिक्षा के माध्यम से चहुंमुखी विकास करने हेतु प्रयासरत एकल अभियान, वनबंधु परिषद की राष्ट्रीय युवा शाखा की दो दिवसीय वार्षिक साधारण सभा सूरत में संपन्न हुई| वनबंधु परिषद के देशभर में सूरत जैसे 36 चैप्टर्स कार्यरत हैं | जिनके माध्यम से देश के दूर-दराज वनवासी क्षेत्रों में एक लाख से अधिक गांवों में एकल विद्यालय संचालित हैं |
देश के 36 चैप्टर्स में से 16 चैप्टर्स पर युवा समितियां गठित हो चुकी हैं | युवा शक्ति राष्ट्रीय स्तर पर एक जुट होकर एक दिशा में कार्य कर सके इसी उद्देश्य से युवा शाखा की राष्ट्रीय साधारण सभा का 2 दिवसीय आयोजन सूरत में किया गया | इस बैठक में देश के 16 चैप्टर्स से 50 युवा सदस्य उपस्थित रहे |
सूरत युवा टीम के अलग-अलग सदस्यों द्वारा सभी आगंतुक सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया | युवा शक्ति का मार्गदर्शन करने हेतु वनबंधु के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राकेश झुनझुनवाला, पश्चिम जोनल चेयरमैन सरिता मानसिंहका और राष्ट्रीय युवा प्रभारी नेहा मित्तल उपस्थित रहे |
पहले दिन प्रथम सत्र में दीप प्रज्ज्वलन से बैठक का शुभारंम्भ किया गया| कार्यक्रम का संचालन युवा निर्मल नागदा, अभिषेक झंवर एवं ज्योतिशिखा राठी ने किया | महानुभावों के सम्बोधन के बाद सभी चैप्टर्स की टीमों ने अपने-अपने चैप्टर पर संपन्न हुए कार्यों, उनके परिणाम और आगामी योजना की प्रस्तुति पॉवर पॉइंट के माध्यम से दी |
इस मौके पर युवा शाखा मेंटर श्रीनारायण पेडीवाल सहित ग्रामोत्थान पश्चिम जोन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, वनबंधु के जोनल वाईस चेयरमैन श्याम गर्ग, जोनल सचिव राजकुमार अग्रवाल, संरक्षक विद्याकर बंसल, प्रमोद चौधरी, जयप्रकाश अग्रवाल, चैप्टर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष विजया कोकड़ा, केन्द्रीय मकर संक्रान्ति प्रमुख मंजु मित्तल, श्रीहरि महिला अध्यक्ष कुसुम सराफ सहित चैप्टर के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे |
वार्षिक साधारण सभा प्रेजेंटेशन के दौरान ही राष्ट्रीय युवा शाखा की प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमे सूरत से नकुल राठी को युवा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं अनुराग अग्रवाल को राष्ट्रीय मंत्री के रूप में प्रमोट किया गया |
बैठक संपन्न कर सभी युवा सदस्यों को बालकिशन अग्रवाल, गौतम प्रजापति, ऋषभ चौधरी की देख रेख में शहर के जाने माने हीरा प्रतिष्ठान हरि कृष्णा एक्सपोर्ट का अवलोकन कराया गया | सभी सदस्यों ने हीरे की कटिंग, पोलिशिंग का कार्य प्रत्यक्ष देखा |
रात्रि 9 बजे से मंथन देसाई, प्रतीक चांडक एवं गणेश कुलरिया के निर्देशन में एकल थीम पर बैण्ड के साथ सुन्दर गीतों का कार्यक्रम एकल जोश- 2.0 संपन्न किया गया | इस कार्यक्रम में युवा टीम्स को विभिन्न अवार्डस प्रदान किये गये | तीन अवार्ड जीत कर सूरत चैप्टर की युवा टीम सबसे आगे रही | बेस्ट सर्कल का अवार्ड भी सूरत के नाम रहा |
मोस्ट एक्टिव मेम्बर का अवार्ड कोलकाता के रोहित बूचा को मिला और बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड बेंगलोर के युवा विक्रम अग्रवाल को मिला | बच्चों में अच्छे संस्कारों का संचार हो इसलिए युवा राष्ट्रीय प्रभारी के निर्देशन में तीसरी पीढ़ी अर्थात “एकल किड्स” को लांच किया गया | इसमें 6 से 16 वर्ष की आयु तक के बच्चे शामिल किये गये |
बच्चों ने एकल के ध्येय वाक्य, एकल गीत एवं अपने अनुभवों को कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के साथ शेयर किया | यह कार्यक्रम अमित सतनालीवाला के सौजन्य से संपन्न हुआ |
एकल युवा के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया की बाहर से पधारी युवा टीमों को सूरत शहर का भ्रमण, शबरी बस्ती में भेंट, टेक्सटाईल मिल्स की विजिट आदि का कार्यक्रम लक्ष्य बागड़ा, वरुण बंसल एवं प्रीति सिंघानिया के निर्देशन में रखा गया| युवाओं ने श्री खाटूश्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा के दर्शनों का पुण्य अर्जित किया |
मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन करवाने के साथ साथ मंदिर से जुड़ी जानकारियां युवाओं को दी गयी | आयोजन के दौरान सभी की दो दिनों की आवास भोजन, यातायात आदि की सुन्दर व्यवस्था का प्रभार कुंज पंसारी, मोहित गोयल ने निभाया |